BSRTC का सराहनीय कदम, पटना की पिंक बस सेवा में महिलाओं के लिए मासिक पास की सुविधा… – NNSP


पटना। बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) ने राजधानी पटना में चल रही महिलाओं के लिए समर्पित पिंक बस सेवा को और भी सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब इन बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं और छात्राओं को मासिक पास की सुविधा दी जाएगी, जिससे उन्हें रोजाना किराया देने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

लगेंगे महिला कैंप

इस सुविधा को सहज और सुलभ बनाने के लिए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज समेत कई महिला कॉलेजों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को मासिक पास बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी और यथासंभव उसी दिन पास उपलब्ध कराए जाएंगे।

यहां लगा था बुधवार को कैंप

पटना जू के पास लगे एक दिवसीय कैंप में लगभग 60 से अधिक छात्राओं, कामकाजी महिलाओं और अभिभावकों ने भाग लिया। महिला ट्रैफिक पुलिस, छात्राएं और अभिभावक सभी उत्साहित नजर आए।

मासिक पास कैसे बनवाएं?

ऑनलाइन पास:
‘चलो मोबाइल ऐप’ के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है। कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना होगा।

छात्राओं को आधार, फोटो के साथ कॉलेज आईडी भी लगानी होगी।

पास एक दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

ऑफलाइन पास: पास बनवाते ही तत्काल दे दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

जानें कितना लगेगा शुल्क ?

कामकाजी महिलाओं के लिए: 550 रु लगेगा

छात्राओं के लिए: 450 रु

इस नई सुविधा से अब रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाने वाली महिलाओं को न सिर्फ किराए में बचत होगी, बल्कि बार-बार टिकट लेने की चिंता से भी मुक्ति मिलेगी। BSRTC की यह पहल नारी सशक्तिकरण और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *