भारतीय मानक ब्यूरो ने हरिद्वार जेल में स्वतंत्रता दिवस पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया


PIB DDN-स्वतंत्रता दिवस एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा ने 15 अगस्त 2025 को जिला कारागार, हरिद्वार में कैदियों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला कारागार प्रशासन से वरिष्ठ अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्या, प्रभारी जेलर श्री विकास चन्द्रा, उप जेलर श्री प्रमोद दानू और मुख्य फार्मासिस्ट श्री आर. सी. गैरोला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शुभकामना संदेश प्रेषित किए गए। संयुक्त निदेशक एवं वैज्ञानिक ‘डी’ श्रीमती नीलम सिंह, मानक संवर्धन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी और संसाधन व्यक्ति श्री बिशन सिंह रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। कैदियों को मानकों के महत्व, गुणवत्ता नियंत्रण, हॉलमार्किंग और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत देशभक्ति एवं राष्ट्रीय चेतना को प्रोत्साहित करने वाले संदेश साझा किए गए।

कैदियों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और भी प्रेरणादायी बन गया। यह संवेदीकरण कार्यक्रम कैदियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ और उन्हें समाज में जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुनः स्थापित होने की दिशा में प्रेरित किया। भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा ने जिला कारागार प्रशासन, हरिद्वार का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *