देहरादून 19 नवंबर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सभी लोगों को अनंत शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने ईश्वर से कामना की कि आज शाम डूबते सूर्य के पहले अर्घ्य के बाद नई सुबह का सूरज हर किसी के जीवन में असीम ऊर्जा और उत्साह का संचार करे । सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा प्रदेश सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि सूर्यदेव की वंदना और छठी मइया के आशीर्वाद का यह पावन पर्व, विश्वभर में धर्म और प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है । लिहाजा यह पर्व अब क्षेत्रीय सीमाओं को तोड़ता हुआ राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा है ।