पर्यावरण संरक्षण एवं सौर उर्जा को बढ़ावा देने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत जनपद में हो रहे हैं कई कार्य

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में वन विभाग और उरेड़ा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 से अब तक जनपद क्षेत्रांतर्गत लगभग 1044 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं। वन विभाग के तीनों डिविजन द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत कैंपा योजना, फॉरेस्ट लैंड रेस्टोरेशन, कैट प्लान और इको टूरिज्म गतिविधि के अंतर्गत 202 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। वहीं उरेड़ा विभाग द्वारा जिला योजना और राज्य योजना के तहत विभिन्न विकासखंडों के अंतर्गत लगभग 842 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।

एसडीओ टिहरी वन प्रभाग ने बताया कि टिहरी वन प्रभाग द्वारा 71 सोलर लाइट्स यथा मान्दरा, कोट, विशन, भिगुन, जखाणा, तिनगढ़, बौसाड़ी, भरपूरिया, बनकुण्डाली, लिखवारगांव, सौड़, आबकी, भौड़गांव, कोटगांव, महरगांव, चांजी, सिलोश, चकरेड़ा, अखोड़ी एवं बडियार में लगाई गई। वहीं नरेंद्रनगर वन प्रभाग द्वारा 44 सोलर लाइट्स यथा डांगचौरा, जियालगढ़, लक्षमोली, पंवारगांव, मलेथा, चौरास, क्वीली, देवगढ़ी एवं नीरगढ़ ईको टूरिज्म में लगाई गई। जबकि मसूरी वन प्रभाग द्वारा 87 सोलर लाइट्स यथा रौतूकीबेली, काण्डा, जाख, सपडासू, किमोई, क्यारी, देवलसारी, पत्थरखोल नागटिब्बा में लगाई गई।

Auto Inserted Image
      

वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा टिहरी गढ़वाल एस. एस. महर ने बताया कि जनपद के विकास खंड चंबा क्षेत्रांतर्गत 84, जाखणीधार 50,  थौलधार 51, भिलंगना 190, प्रतापनगर 89, जौनपुर 91, नरेंद्रनगर 114, देवप्रयाग 127 तथा विकासखंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत 46 सोलर लाइट्स लगाई गई।

उन्होंने बताया कि विकासखंड चंबा क्षेत्रांतर्गत नैल, गाजणा, गुल्डी, दिखोलगॉव, पुरूषोलगॉव, गॉवसाली, दाबडा, कोटी, नवागर, काण्डा, आराकोट, दतलागी, थान, इण्डवालगॉ, सौड, खुरेते, सुस्तपुर भैतोगी, जलेडी, पिपली, कोण्ड कुठा, चामथरगांव, कोट मेडे लालसी चाक
में सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।  इसके साथ ही विकासखंड जाखणीधार क्षेत्रांतर्गत तहसील जाखणीधार, सान्दणा, छोलगॉव, धारकोट घारमण्डल, सान्दणा गडोली, मन्दार, खोला, दपोली मय कल्याण में, विकासखंड जौनपुर क्षेत्रांतर्गत औतंड, भटोली, तिल्याडगॉव, साबली, गैड, वेट, विष्टोशी(जिला पंचायत क्षेेत्र), खेडा, हेवली, रगडगॉव, उनियालगांव, मंजगॉव (जिला पंचायत क्षेत्र), तोेलियकॉटल, केडी, बग्लों की काण्डी(जिला पंचायत क्षेत्र), पन्तवाडी, कुण्ड सकलाना, शीष मथोली, टांगरी में सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।

विकासखंड प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत भैतला, क्यारी (जिला पंचायत क्षेत्र), गरवाणगॉव (जिला पंचायत क्षेत्र), पणसूण (जिला पंचायत क्षेत्र), मंजखेत, पुजारगॉव भदूरूरा, ओखला, कोरदी सिलारी, रौलाकोट, कोलधार, ग्वाड, उनालगॉव, मुखमाल गांव, डोडाग थापला, कुडियालगॉव, रौणिया, खेतपाली में, विकासखंड थौलधार क्षेत्रांतर्गत घोन(घियाकोेट), वरनू, खमोली, चापडा, क्यारी, कोटी महर, मजखेत, महेडा, दडमाली, बगोन, बरवालगॉव, मंजरूवाल, इण्डियान, कैच्छु, क्यारी गुसाई (जिला पंचायत क्षेत्र), बॉण्डा, खमोली में, विकासखंड भिलंगना क्षेत्रांतर्गत खवाडा डालगॉव, बुडाकोट (जिला पंचायत क्षेत्र), इन्द्ररोला (जिला पंचायत क्षेत्र), मयकोट, थाती बूढाकेदार, विनयखाल, भिगून, तिसयाल, खवाडा (जिला पंचायत क्षेत्र), राजगॉव मयकोट (जिला पंचायत क्षेत्र), कोन्ती, गंगी, कोट (जिला पंचायत क्षेत्र), जागियाडा, भटवाडा, चाहगडोलिया, जिला पंचायत क्षेत्र चौत्वाडगॉव, चक्रगॉव, बुगीलाधार, महरगॉव, गवाणा तल्ला मल्ला, आमरास्ते, छतियारा, सौला, ठेला, सेमवाडा, तिरकोट, चकरेडा, डोमकादार गांव, खाल, थाती डोमाना में सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।

विकासखंड नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत वन गुजर वस्ती, खनाना, पालीकाकर सारी, जयकोट, नैरबुसेई, आगर (जिला पंचायत क्षेत्र), कोडार, नसोगी, खर्की, डागर, सोरियाल गॉव, पंयालगॉव, जमोला क्यारा, कुखई, पाथौ, तपोवन(जिला पंचायत क्षेत्र),  लोडसी ताजपानी, मुडाला, बडेरा तल्ला, भटोली, आर्स में, विकासखंड देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत तुणगी, बमाणा, भल्यागॉव, भरपूरगॉव, जामटी, आमनी, गंगवाडीगॉव, चन्द्रबदनी सिरकोट, भुतियाना, भैंसकोट, पबेला, भाटगांव, डोबरा, कांडा लागालनगोर, मयाली लगा डांडा, मोलथा चाक त्यालानी, मथीयान गांव, जखेर म्या उमरी में तथा विकासखंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत मंगसू, खोला, डालढुंग, गौरसाली, नैली, तल्यामडल, सारकेणा, अमोली, बडोला में सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *