मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगाँठ पर सोमवार को जनपद के सभी 180 अटल आयुष्मान अरोग्य केन्द्रों में स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की गई। इस मौके पर गैर संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की जांच, टीकाकरण, एनिमिया टैस्टिंग, किशोर/किशोरियों को स्वास्थ्य सलाह तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। इसके साथ ही जनपद के दूरस्थ गांव गैंवाली में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को उक्त स्वास्थ्य सुविधाआंे का लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की मांग पर प्रत्येक माह 14 तारीख को यहां पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर तोली में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को तैनात कर दिया गया है।

ग्रामसभा गैवाली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर ग्राम वासियों तथा प्रशासक ग्राम प्रधान बचन सिंह रावत द्वारा जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर लोगो को बेहरत स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी व लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेगे। गांव में स्वास्थ्य शिविर के दौरान डा. विशाल चौहान डा. अनुभव कुडयाल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बिष्ट ए.एन.एम. मिनाक्षी जखेडी श्री विनोद मेहर मौजूद रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ऋषभ उनियाल व विवेक बागडी के द्वारा भ्रमण किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *