“विकसित कृषि संकल्प अभियान” में जम्मू सीमा के पास पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह


PIB Delhi-पंद्रह दिन चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जम्मू पहुंचे, जहां वे आरएस पुरा सेक्टर में पदयात्रा में शामिल हुए, वहीं तिरंगा यात्रा के साथ किसानों व वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही, उन्होंने महिला किसानों और महिला उद्यमियों से संवाद किया और ड्रोन कर्मियों से भी सीधी चर्चा की। शिवराज सिंह ने जम्मू में बॉर्डर से सटे- एक किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव चक्रोही में भी किसानों से संवाद किया और उनके खेत और नर्सरी फार्म देखने के साथ ही उनसे विस्तार से खेती की जानकारी ली।

इस अवसर पर शिवराज सिंह ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को प्रणाम किया और हमारे वीर जवानों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है और कोई यदि छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं है। श्री चौहान ने कहा- पहलगाम की घटना मानवता पर कलंक है। इसलिए, जिन्होंने हमारी बेटियों की मांग का सिंदूर पोंछा, हमारी सेना ने उनके आतंक के अड्डे तबाह और बर्बाद कर दिए, तीन दिन में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया, वो गोली चलाएंगे तो हम गोला चलाएंगे। भारत ने पाक पर पहले हमला नहीं किया, हमने नागरिकों व उनकी सेना पर भी हमला नहीं किया।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने जम्मू-कश्मीर के किसानों और गांव में रहने वाले भाई-बहनों को भी प्रणाम किया और कहा कि तनाव और युद्ध की स्थिति में यहां गोले बरसते हैं, लेकिन कितने साहस के साथ आप मुकाबला करते हैं। एक तरफ जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं तो उनके पीछे आप सभी दीवार बनकर खड़े हैं, पूरा देश सेना के साथ खड़ा हैं, इन सभी को बारम्बार प्रणाम। श्री चौहान ने कहा- जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई में केंद्र-राज्य सरकार मिलकर कोई कसर नहीं छोड़ेगी, सारा देश आपके साथ खड़ा है।

श्री शिवराज सिंह ने किसानों से कहा कि अभियान में वैज्ञानिक गांव आ रहे हैं, किसानों से आग्रह है कि वे वैज्ञानिकों के साथ संवाद करें, सवाल पूछें। ये संवाद हमारे कृषि उत्पादन को और बढ़ाएगा। उत्पादन बढ़ेगा तो मुनाफा बढ़ेगा, हमें उत्पादन बढ़ाना है, लागत घटाना है, उत्पादन के ठीक दाम देना है। श्री चौहान ने वैज्ञानिकों से कहा कि किसान से पूछकर रिसर्च करना चाहिए ताकि वे किसानों के सीधे काम आएं।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के फायदे के लिए एमएसपी दे ही रही, किसानों को कम ब्याज पर लोन भी दिया जा रहा है। किसान सब योजनाओं का लाभ लें। नुकसान होने पर भरपाई, कृषि का विविधीकरण जैसे अहम कदम उठाए गए हैं। वे बोले- हम सब मिलकर देश को आगे ले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई तरह की फसलें हैं, ये धरती सोना उगलती है। यहां का सेब दुनिया में धूम मचाता है। इनकी वैरायटी और कैसे अलग-अलग बनें, क्वालिटी और सुधरे, उत्पादन ज्यादा कैसे हो, ये सब वैज्ञानिक किसानों को बताएंगे। इनसे सीखिए, जरूरत पड़े तो इन्हें सिखाइए भी। दोनों साथ बैठेंगे, तब काम चलेगा। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि लैब-टू-लैंड जुड़ गए तो निश्चित तौर पर कृषि क्षेत्र में क्रांति आएगी, चमत्कार होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह विश्वासपूर्वक बोले कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में देश में कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी।

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार, जम्मू के सांसद जुगलकिशोर शर्मा, क्षेत्र के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि, केंद्रीय बागवानी आयुक्त डा. प्रभात कुमार, आईसीएआर के उप महानिदेशक (कृषि प्रसार) डा. राजबीर सिंह, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सहितकेंद्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी-वैज्ञानिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जम्मू व आसपास के किसान मौजूद थे।

*******



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *