चारधाम यात्रा के अलावा अन्य स्थानों पर भी तेज हो रही आर्थिक गतिविधियां, श्रद्धालुओं की भी बढ़ रही संख्या…. – NNSP


उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) में अब तक करीब 32 लाख यात्री पहुंच चुके हैं. तीर्थयात्री अब चारधामों के साथ ही अन्य मंदिरों/तीर्थ स्थलों में भी पहुंच रहे हैं. जिससे चारधाम यात्रा मार्ग की तरह, अन्य स्थानों पर भी आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही हैं. आंकड़ों के अनुसार कार्तिक स्वामी मंदिर में पिछले साल करीब चार लाख तीर्थ यात्री पहुंचे थे, जबकि इस बार यह संख्या जून मध्य तक ही 10 लाख के पार पहुंच गई है.

Auto Inserted Image
      

उत्तरकाशी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी इस वर्ष अब तक 25 हजार तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. जिस कारण अब चारधाम यात्रा मार्ग की तरह अन्य स्थानों पर भी होटल, रेस्टोरेंट, परिवहन, प्रसाद सहित तमाम तरह की गतिविधियां बढ़ रही हैं.

बता दें कि केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. मौसम की चुनौतियां भी श्रद्धालुओं के हौसले नहीं तोड़ पाई. जिसके चलते इस बार यात्रा में अकेले केदारनाथ धाम में 42 दिनों में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन का रिकॉर्ड बनाया है.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *