सीजीएसटी कार्यालय देहरादून ने जीएसटी दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम


– इस वर्ष की थीम “जीएसटी –करों का सरलीकरण: नागरिकों का सशक्तीकरण” रही
– ⁠प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने जीएसटी के पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों को किया रेखांकित

देहरादून : केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, देहरादून ने मंगलवार को जीएसटी दिवस 2025 के अवसर पर संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, देहरादून में समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम “जीएसटी –करों का सरलीकरण: नागरिकों का सशक्तीकरण” रही, जो जीएसटी की भारत के आर्थिक विकास, समावेशी नीतियों और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने किया। इस अवसर पर चिल्ड्रन होम ‘अपना घर’ के बच्चों ने मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने अपने उद्बोधन में जीएसटी के पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि जीएसटी ने न केवल कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया, बल्कि देश के आर्थिक ढांचे को भी मजबूत किया है। आज 1.4 करोड़ से अधिक पंजीकृत करदाता जीएसटी सिस्टम से जुड़े हैं। ई-इनवॉइसिंग और ई-वे बिल जैसी डिजिटल पहलों ने कर अनुपालन में पारदर्शिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। कर आधार में लगातार वृद्धि हो रही है तथा राजस्व संग्रह में 12 -13 प्रतिशत की वृद्धि ने भारत की आर्थिक प्रगति को और बल प्रदान किया है।
ट्रेड और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों, पंकज गुप्ता, राजीव अग्रवाल तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट मंयक अग्रवाल तथा अजय खट्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए जीएसटी के लाभों, विशेष रूप से व्यापार में सहजता और डिजिटल अनुपालन की सुविधा, पर प्रकाश डाला। उनके अनुभवों ने इस बात को रेखांकित किया कि जीएसटी ने छोटे और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।

इसके अलावा प्रख्यात शास्त्रीय गायिका अंबिका चक्रवर्ती ने अपनी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, बनारस घराने के सुप्रसिद्ध सितार वादक विशाल मिश्रा ने अपने सितार के जादुई स्वरों से प्रेक्षागृह को संगीतमय बना दिया। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में एक अनूठा सांस्कृतिक रंग भरा।
कार्यक्रम का समापन सहायक आयुक्त राजेंद्र चौधऱी द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड और इंडस्ट्री के सदस्यों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया, जिनके उत्साह और सहयोग ने इस आयोजन को सफल बनाया।इस अवसर पर जीएसटी आयुक्तालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ट्रेड और इंडस्ट्री के प्रतिनिधि, और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *