सीएम धामी ने जनता को दिया खास मैसेज, सुशासन और देवभूमि की रक्षा को बताया प्राथमिकता


देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता को संदेश दिया है. सीएम धामी ने कहा, आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से आज प्रधान सेवक के तौर पर मैंने 4 साल पूरे कर लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित और निर्देशित ये 4 साल देवभूमि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने के हमारे प्रयासों को समर्पित रहे हैं.

Auto Inserted Image
      

आगे सीएम धामी ने कहा, इन 4 सालों में हमने समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, कड़े धर्मांतरण कानून और दंगा विरोधी कानून लागू करके सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है. साथ ही, हमने भूमि जिहाद, लव जिहाद, अवैध मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई के साथ-साथ सख्त भूमि कानूनों को लागू करके देवभूमि के मूल सार की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित की है.

सीएम धामी ने ये भी कहा कि आने वाले वर्षों में देवभूमि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति और विकास में नई ऊंचाइयों को छुने के लिए तैयार है. देवभूमि उत्तराखंड की सेवा का अवसर देने के लिए मैं देवतुल्य जनता और केंद्रीय नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *