31 जुलाई को होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना


देहरादून-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य 31 जुलाई को संपन्न किया जाएगा। पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया।
देहरादून जनपद के सभी 06 विकास खंडों की मतगणना के लिए 235 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना कार्मिक तैनात रहेंगे। इस प्रकार 235 टेबल पर 1175 कार्मिक तैनात रहेंगे। विकासखंड चकराता की 137 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 24, कालसी के 130 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 24 और विकास नगर के 247 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 60 टेबल लगाई जाएंगी।

Auto Inserted Image
      

वहीं विकासखंड सहसपुर के 242 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 50, रायपुर के 61 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 30 और डोईवाला के 273 मतदेय स्थलों की मतगणना हेतु 47 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना के लिए पहले रेंडमाइजेशन 25 प्रतिशत रिजर्व के साथ कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन कर दिया गया है।

रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रनजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय आदि मौजूद थे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *