बिना रुके, बिना थमे और निरंतर…प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी ने पूरे किए 4,078 दिन, CM धामी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई


देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को 4,078 दिनों के यशस्वी कार्यकाल के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई 2025 का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सेवा देने वाले देश के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। यह यात्रा उनके कुशल नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और उनके संकल्प की पहचान है जिसमें हर दिन राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा गया।

Auto Inserted Image
      

हर भारतीय को सपने देखने का हौसला दिया

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से हर भारतीय को सपने देखने और उन्हें सच करने का हौसला दिया। डिजिटल क्रांति हो या आत्मनिर्भर भारत का सपना उनके हर निर्णय में उनका विजन साफ झलकता है। प्रधानमंत्री के रूप में 4,078 दिन तक बिना रुके, बिना थमे, निरंतर काम करना एक साधारण उपलब्धि नहीं है। यह जनसेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने वाले एक ऐसे नेतृत्वकर्ता की कहानी है जिसने हर क्षण को देश के नाम किया।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इन वर्षों में भारत ने जिस रफ्तार से तरक्की की है, वह अभूतपूर्व है। गांव से लेकर शहर तक, सीमाओं से लेकर विश्व मंच तक, देश का मान बढ़ा है। आधारभूत ढांचे में तेज़ प्रगति, तकनीक के माध्यम से जीवन में आई सुविधा, गरीबों तक योजनाओं की सीधी पहुंच, साहसी आर्थिक निर्णय और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प ये सब उसी नेतृत्व के प्रतीक हैं जिसने ‘नया भारत’ गढ़ा है।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *