प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित


– शिविर का उद्घाटन श्रीमती आराधना पटनायक, अपर सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार ने किया
– ⁠शिविर में दिव्यांगता एवं रक्तदान के शिविर भी लगायें गए

Auto Inserted Image
      

PIB Dehradun -भारत सरकार के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत आज शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन श्रीमती आराधना पटनायक आई०ए०एस० अपर सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार, डॉ० रश्मि पन्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ० निधि रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून एवं जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, ग्राम प्रधान सविता देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर डॉ० के० एस० भंडारी चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला, डॉ० अमित बहुगुणा प्रभारी चिकित्साधिकारी रायवाला, व सैकड़ो मरीजों व स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।

डॉ० निधि रावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० के० एस० भंडारी, डॉ० अमित बहुगुणा द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती आराधना पटनायक एवं डॉ० रश्मि पन्त का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शिविर के प्रत्येक काउन्टर का गहनता से निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई तथा मरीजों से उनकी बीमारियों की जानकारी लेते हुए उन्हे भारत सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में दिव्यांगता एवं रक्तदान के शिविर भी लगायें गए। शिविर में एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों एवं स्टॉफ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती आराधना पटनायक शिविर की समस्त व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई और उन्होंने मरीजों को विशेषज्ञ सेवायें प्रदान किये जाने पर शिविर संचालकों की प्रशंसा की। उन्होनें कैम्प में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की उपलब्धता होने पर सराहना व्यक्त की। उन्होनें कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उददेश्य जनमानस को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ सेवायें उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, बापूग्राम, ऋषिकेश का भी निरीक्षण किया गया वहाँ पर भी समस्त चिकित्सा व्यवस्थायें चाक-चौबंद पायी गयी।

आज के शिविर में 198 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें मेडिसीन विभाग में 67, कम्युनिटी मेडिसीन में 32, स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग में 11, कैन्सर विभाग में 03, हडडी रोग विभाग में 22, ईएनटी विभाग मे 18, टीकाकरण विभाग में 03, पैथोलॉजी विभाग में 54 मरीजों की जॉच की गई। एक्स-रे विभाग में 80 मरीजों की जॉच, क्षय रोग विभाग में 172 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई व निशचय मित्र के अन्तर्गत 42 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। एनीमियां स्क्रीनिंग 35 मरीजों की गई तथा 22 मरीजों की आँखों की जॉच की गई व 14 मरीजों को चश्में वितरित किये गए। शिविर में 22 आयुष्मान कार्ड बनाये गए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 198 बच्चों को लाभ दिया गया, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 32 महिलाओं को सुविधायें प्रदान की गई। रक्तदान शिविर में 01 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 31 पंजीकरण किये गए। दिव्यांग शिविर में 09 दिव्यांगो को प्रमाण पत्र जारी किये गए। शिविर के समापन पर डॉ० के० एस० भंडारी चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला, डॉ० अमित बहुगुणा प्रभारी चिकित्साधिकारी रायवाला द्वारा समस्त अतिथिगणों का आभार प्रकट किया गया।

आज के शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ० मुकेश पांडे, डॉ० रामप्रकाश, डॉ० महेन्द्र सिंह, डॉ० बिनोद मिश्रा, डॉ० नीलांजन रॉय, डॉ० राजलक्ष्मी, डॉ० मेरिस सेल्वराज, डॉ० प्रसना जूली, डॉ० जननेश्वरी, डॉ० प्रज्ञा, के अतिरिक्त चन्द्रमोहन सिंह राणा, अंजली लिंगवाल, वन्दना भटट, शैलेश जुयाल, नीरज गुप्ता, नितिन केहड़ा, संदीप पांडे, गिरीश, अनीता भटट, नीलम पयाल, बीना बंगवाल, शशि बिष्ट, अम्बिका राणा, सन्तोष पंवार, अनिला, प्रमोद गैरोला, स्वेता सिंह, प्रियम्वदा, रमेश, श्रद्वा, प्रीतिका, दीपक रयाल, प्रवीन, गीता, सुमित वैद्य, शक्ति चौधरी, प्यार सिंह, राकेश धनाई, महिपाल सिंह, प्रियंका, सुमित, बिनीत आदि ने अपनी सेवायें प्रदान की।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *