देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज रायपुर थानों क्षेत्र के ग्राम सोड़ा में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यासपीठ पर विराजमान भागवताचार्य प्रवीण पैन्यूली से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कथा का श्रवण कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
कथास्थल पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धार्मिक माहौल के बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समाज में सद्भाव, प्रेम तथा संस्कारों की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना होती है जो जनकल्याण के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर पार्षद कमली भट्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।
