काबीना मंत्री गणेश जोशी बोले, मन की बात का कार्यक्रम जनजागरण का सशक्त माध्यम


देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 71 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ सुना।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता पर चर्चा की और आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में देशवासियों को स्मरण कराया। उन्होंने भारत के ट्रेकोमा मुक्त होने की उपलब्धि, पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक यात्राएं, बोडोलैंड में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट और ‘मिशन फॉर मिलियन ट्रीज’ जैसे अभियान का उल्लेख कर देश के सकारात्मक विकास की झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का देशवासियों से आत्मीय संवाद है, जिसके माध्यम से वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे उल्लेखनीय कार्यों को उजागर करते हैं। यह कार्यक्रम देश को जोड़ने और जागरूकता बढ़ाने का प्रभावशाली मंच बन चुका है। मंत्री जोशी ने लोगों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनें, जिससे उन्हें समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, पार्षद मोहन बहुगुणा, मण्डल महामंत्री भावना चौधरी, विमल सिंह, राकेश अनिल शाह, नीता शुक्ला सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *